मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद | The issue is not the use of social media, but of abuse: Prasad

मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद

मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : March 25, 2021/7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है बल्कि इसके मंचों का दुरुपयोग चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज है जोकि सोशल मीडिया के पीड़ित हैं और देश में शिकायत निवारण तंत्र के लिए एक मंच चाहते हैं।

प्रसाद ने टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक कांक्लेव’ में कहा, ‘‘ आपके पास शिकायत निवारण तंत्र अवश्य होना चाहिए ताकि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कराया जा सके। मुद्दा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का नहीं है। मुद्दा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का है।’’

मंत्री ने कहा कि सरकार आलोचना के खिलाफ नहीं है।

प्रसाद सोशल मीडिया को लेकर बने नए नियमों और सरकार के हालिया आदेशों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे।

भाषा शफीक नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers