हत्यारी मां को मिली खौफनाक सजा, दो बच्चों की गला घोंटकर की थी हत्या..
The killer mother got a terrible punishment, two children were strangled to death : बागपत जिले की एक अदालत ने अपने दो...
बागपत : बागपत जिले की एक अदालत ने अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने की दोषी एक महिला को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार ने बताया कि छपरौली कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में गुलाब कुरैशी के बेटे उमैर (चार) और बेटी अलशिफा (आठ) के शव एक अप्रैल 2021 को बिस्तर पर पाये गये थे।
Read more : पति के साथ हुआ विवाद, तो पत्नी ने नवजात का किया ये हाल, सुनकर रुह कांप जाएगी ..
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुलाब की पत्नी अंजुम को अपने दोनों बच्चों की गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अंजुम को अपने दोनों बच्चों की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Facebook



