सीयूईटी-स्नातक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल की गई |

सीयूईटी-स्नातक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल की गई

सीयूईटी-स्नातक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल की गई

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 06:55 PM IST, Published Date : March 31, 2024/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कहा कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के लिये आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल कर दी गई है।

आवेदन की पहली समयसीमा 26 मार्च थी, जो बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, “छात्रों और अन्य हितधारकों के अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अप्रैल 2024 कर दी गई है। उक्त तरीख को रात 9:50 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “छात्र पहचान प्रकट करने के लिए स्कूल आईडी या फोटो वाला कोई सरकारी पहचान पत्र भी इस्तेमाल कर कर सकते हैं।”

परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)