लापता कैडेट का अंतिम ज्ञात स्थान बंदरगाह के पास जीवनरक्षक नौका क्षेत्र में था: कंपनी

लापता कैडेट का अंतिम ज्ञात स्थान बंदरगाह के पास जीवनरक्षक नौका क्षेत्र में था: कंपनी

लापता कैडेट का अंतिम ज्ञात स्थान बंदरगाह के पास जीवनरक्षक नौका क्षेत्र में था: कंपनी
Modified Date: October 21, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: October 21, 2025 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) देहरादून के 22 वर्षीय मर्चेंट नेवी कैडेट के तेल टैंकर पर ड्यूटी करते समय श्रीलंका तट के पास लापता होने के कुछ सप्ताह बाद कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसके द्वारा नियुक्त स्वतंत्र सर्वेक्षक ने यह पता लगाया है कि कैडेट का अंतिम ज्ञात स्थान ‘बंदरगाह के पास जीवनरक्षक नौका क्षेत्र’ में था।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जांचकर्ताओं ने यह भी कहा है कि डेक कैडेट करणदीप सिंह राणा की ‘‘लोकेशन दैनिक कार्य रिपोर्ट के लिए नियमित तस्वीरें लेने के लिए सौंपी गयी ड्यूटी के अनुरूप थी’।

उनके पिता नरेंद्र सिंह राणा ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि जहाज जब इराक से श्रीलंका होते हुए चीन जा रहा था तब डेक कैडेट 20 सितंबर को लापता हो गए थे।

 ⁠

कंपनी ने 10 अक्टूबर को कहा था कि उसने मामले में ‘निष्पक्ष जांच’ सुनिश्चित करने के लिए एक ‘स्वतंत्र सर्वेक्षक’ को नियुक्त किया है।

मंगलवार को जारी एक ताजा बयान में कहा गया कि 20 सितंबर को ‘एमटी फ्रंट प्रिंसेस’ जहाज से राणा के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से लापता होने के बाद ‘एग्जिक्यूटिव शिप मैनेजमेंट’ को घटना की समीक्षा के लिए नियुक्त स्वतंत्र समुद्री जांचकर्ता ‘हैजियांग सर्वेयर्स एंड एडजस्टर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ से निष्कर्ष प्राप्त हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया तथा एमआरसीसी-कोलंबो द्वारा समन्वय किया गया।

कंपनी ने कहा, ‘जांच से पता चला कि कैडेट का अंतिम ज्ञात स्थान बंदरगाह के पास जीवनरक्षक नौका क्षेत्र के पास था।’’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में