डीयू में स्नातक प्रवेश का आखिरी दौर 11 अक्टूबर से शुरू होगा

डीयू में स्नातक प्रवेश का आखिरी दौर 11 अक्टूबर से शुरू होगा

डीयू में स्नातक प्रवेश का आखिरी दौर 11 अक्टूबर से शुरू होगा
Modified Date: October 10, 2023 / 10:56 pm IST
Published Date: October 10, 2023 10:56 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने घोषणा की है कि उसके स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम दौर बुधवार से शुरू होगा।

चयनित कॉलेजों और कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू होंगे और 15 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।

डीयू ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा चार अक्टूबर को लिखे पत्र में दिए गए सुझावों पर विचार करते हुए “मॉप-अप” चरण की घोषणा की गई है।

 ⁠

बयान में कहा गया, “यूजीसी की सिफारिशों पर विचार करते हुए और कुछ उम्मीदवारों तथा कॉलेजों के अनुरोध पर, विश्वविद्यालय ने केवल चयनित कॉलेजों और कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए ‘मॉप-अप’ राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया है।”

इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई अनुसूची और प्रक्रिया के अनुसार संबंधित कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में