जम्मू-कश्मीर में जनगणना के तहत घरों की सूची एक जून से तैयार की जाएगी

जम्मू-कश्मीर में जनगणना के तहत घरों की सूची एक जून से तैयार की जाएगी

जम्मू-कश्मीर में जनगणना के तहत घरों की सूची एक जून से तैयार की जाएगी
Modified Date: January 21, 2026 / 03:46 pm IST
Published Date: January 21, 2026 3:46 pm IST

जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) आगामी जनगणना के तहत एक से 30 जून तक जम्मू-कश्मीर में घरों की सूची तैयार की जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बारे में केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय जनगणना समन्वय समिति द्वारा निर्णय किया गया है, जिसकी बैठक यहां मंगलवार को मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में हुई थी।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार 31 जनवरी तक आवश्यक अधिसूचना जारी कर देगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि स्व-गणना प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, घर-घर जाकर सूची बनाने से पूर्व के 15 दिनों के दौरान लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए तकनीकी सहायकों और प्रभार अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के जनगणना संचालन निदेशक अमित शर्मा ने जनगणना 2027 की रूपरेखा और प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित करते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जो भारत की पहली पूर्ण रूप से डिजिटल जनगणना होगी।

अधिकारियों ने बताया कि जनगणना के तहत किये जाने वाले कार्यों का क्रम– प्रशिक्षण, स्व-गणना, घरों की सूची बनाना और आबादी की गणना करना है।

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में