मुकम्मल न हुई मोहब्बत तो प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
मुकम्मल न हुई मोहब्बत तो प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जानः The loving couple committed suicide by jumping in front of the train
IBC MAHA KHABAR
जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक-युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच अधिकारी और पुलिस उपनिरीक्षक जयकिशन ने बताया कि मोकलसर रेलवे पुल के पास सोमवार सुबह स्वरूप सिंह (16) और राधाकुमारी (23) ने यात्री गाड़ी के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
Read more : पेट्रोल भरवाने की झंझट से मुक्ति, कल लॉन्च हो रहा है ये धांसू स्कूटर
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। शवों के पास एक कथित सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है, ‘‘हम दोनों अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं हैं।’’ उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more : छात्रों को बड़ा तोहफा, 125 प्रतिशत बढ़ी छात्रवृत्ति, अब इस दर पर होगा भुगतान

Facebook



