छात्रों को बड़ा तोहफा, 125 प्रतिशत बढ़ी छात्रवृत्ति, अब इस दर पर होगा भुगतान
छात्रों को बड़ा तोहफा, 125 प्रतिशत बढ़ी छात्रवृत्ति, अब इस दर पर होगा भुगतानः Administration issued order to increase scholarship of students
Order to Increase DA by 6 Percent
श्रीनगर: Increase scholarship of students संघ शासित प्रदेश में आदिवासी छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनकी छात्रवृत्ति में 125 फीसदी तक की वृद्धि करने संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी की। अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार, सरकारी या मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति में 125 फीसदी तक की वृद्धि की गई है।
Read more : करोड़ों का मुनाफा कमाना है तो लगाएं ये पेड़, हर तरह की मिट्टी और किसी भी मौसम के लिए है अनुकूल
Increase scholarship of students उन्होंने बताया कि आदिवासी मामलों के विभाग ने 2011-2012 के बाद पहली बार छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की है । साथ ही पहले 50 से कम पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति मिलती थी जिनकी संख्या बढ़ाकर 350 से ज्यादा कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी छात्रों को शिक्षा में मदद करने के लक्ष्य से ग्रुप-ए के पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को मौजूदा 30,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 72,000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। बढ़ी हुई राशि में 12,000 रुपये का भत्ता भी शामिल है।
Read more : HERO में लॉन्च किया XPulse 200 4V का नया वर्जन, फीचर्स और कीमत जाने यहां
उन्होंने बताया कि ग्रुप-बी के पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को मौजूदा 20,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 53,200 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। बढ़ी हुई राशि में 8,200 रुपये का भत्ता भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप-सी के पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को मौजूदा 18,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 41,700 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। वहीं ग्रुप-डी के पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को मौजूदा 12,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 28,700 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। छात्रवृत्ति की बढ़ी हुई राशि में भत्ता भी शामिल है।

Facebook



