‘कुप्रबंधन’ के आरोप में मेस्सी के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया
'कुप्रबंधन' के आरोप में मेस्सी के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया
कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को आयोजित लियोनेल मेस्सी के फुटबॉल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आयोजन स्थल पर मची व्यापक अफरा-तफरी के बाद यह कदम उठाया गया, जिसके चलते अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा।
दत्ता को आयोजन के कथित तौर पर कुप्रबंधन के आरोप में कोलकाता हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया, जहां वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे।
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने कहा, ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों की ओर से कोई कुप्रबंधन हुआ था, जिसके कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मची। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने अब स्थिति पर काबू पा लिया है।’
कुमार ने बताया कि आयोजक ने दर्शकों को बेचे गए टिकटों की कीमत वापस करने का लिखित में वादा किया है।
मेस्सी का बहुप्रचारित दौरा 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी यह पहली उपस्थिति थी लेकिन यह एक अव्यवस्थित घटना बन गई। मेस्सी की संक्षिप्त और कड़े सुरक्षा घेरे में मौजूदगी के बाद दर्शकों के बड़े हिस्से में निराशा फैल गई, क्योंकि भारी कीमत पर टिकट खरीदने के बावजूद वे अपने चहेते फुटबॉल खिलाड़ी की एक झलक तक नहीं देख पाए।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



