HC में ऑनलाइन सुनवाई में अर्धनग्न शामिल हुआ था शख्स, सीनियर एडवोकेट ने कहा- बेशर्मी की हदें पार कर दीं..
वह इस बात को कन्फर्म कर सकती हैं कि शख्स स्क्रीन पर पूरे 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखा।
case of getting involved half-naked
नई दिल्ली। कर्नाटक हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अर्धनग्न शामिल होने के मामले में अब शख्स के खिलाफ अवमानना और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज होगी। सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने इसकी जारनकारी दी है। ट्वीट कर बताया कि वह इस बात को कन्फर्म कर सकती हैं कि शख्स स्क्रीन पर पूरे 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखा। इसके बावजूद कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें : शहर संग्राम.. किन-किन पर दांव? प्रत्याशी चयन के लिए दिनभर चली मैराथन बैठक, कौन मारेगा बाजी?
दरअसल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाईकोर्ट में कथित सेक्स सीडी स्कैंडल में एसआईटी जांच की संवैधानिकता पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान एक शख्स की हरकत से उस वक्त हड़कंप मच गया जब वह अर्धनग्न अवस्था में शामिल हो गया। ऐसी अवस्था में शामिल होने पर सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने आपत्ति जताई थी। लेकिन, वह नहीं माना। कोर्ट ने इस मामले में व्यक्ति को नोटिस भेजा है। जिसमें इसने बेशर्मी की हदें पार कर दीं। वहीं अब जयसिंह ने श्रीधर भट्ट नाम के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बैठकों का दौर, क्या पक रहा है? मीटिंग…मंत्रणा और मंथन से मध्यप्रदेश की पॉलीटिक्स पर क्या होगा असर?
सीनियर एडवोकेट ने कोर्ट से अपील की कि कोर्टरूम में बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को देखना बहुत चिड़चिड़ाहट पैदा करने वाला है। कोर्ट में जब बहस चल रही है तो यहां बिना कपड़ों के एक व्यक्ति दिख रहा है। ये क्या हो रहा है?
यह भी पढ़ें : संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर, सुने रचना की आवाज में…
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

Facebook



