जिस घर से जितना अधिक कचरा निकलेगा, उतना ही अधिक लगेगा यूजर चार्ज!

राजधानी दिल्ली में अब कचरे के आधार पर लोगों को चार्ज देना होगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली-एनसीआर में सफाई व्यवस्था को लेकर जो रीजनल प्लान-2041 ड्राफ्ट तैयार किया है, उसे अगर लागू किया जाता है, तो जिस घर से जितना कचरा निकलेगा, उसे उतना ही अधिक यूजर चार्ज भी देना होगा।

जिस घर से जितना अधिक कचरा निकलेगा, उतना ही अधिक लगेगा यूजर चार्ज!

delhi ncr

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 8, 2022 5:38 pm IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब कचरे के आधार पर लोगों को चार्ज देना होगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली-एनसीआर में सफाई व्यवस्था को लेकर जो रीजनल प्लान-2041 ड्राफ्ट तैयार किया है, उसे अगर लागू किया जाता है, तो जिस घर से जितना कचरा निकलेगा, उसे उतना ही अधिक यूजर चार्ज भी देना होगा। यानी कम कूड़ा निकलने पर यूजर चार्ज कम और अधिक पर अधिक देना होगा।

read more: लोक सेवा आयोग में निकली 500 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे युवा ही कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल
फिलहाल अभी प्रॉपर्टी का दायरा जितना बड़ा है, उसे उतना अधिक यूजर चार्ज देना पड़ता है। लेकिन, प्लानिंग बोर्ड इसके पक्ष में नहीं है। सॉलिड वेस्ट के ड्राफ्ट रिजनल प्लान-2041 में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों से रोजाना करीब 20,099 मीट्रिक टन कूड़ा जनरेट होता है। तीनों एमसीडी एरिया, दिल्ली कैंट बोर्ड और एनडीएमसी एरिया को मिलाकर रोजाना करीब 13,250 मीट्रिक टन, हरियाणा के शहरों से 2514.88, उत्तर प्रदेश के एनसीआर शहरों से 3830.40 मीट्रिक टन और राजस्थान के एनसीआर शहरों से 504 टन कूड़ा निकलता है।

read more: Kirandul : लोन वर्राटू अभियान के तहत सफलता | इनामी Naxali मासा सोढ़ी ने किया Surrender
दिल्ली-एनअसीआर के इन शहरों से रोजाना इतनी अधिक मात्रा में निकलने वाले कूड़े को लैंडफिल साइट पर ले जाना समाधान नहीं है, बल्कि उस कूड़े का 90 प्रतिशत हिस्से का बेहतर री-यूज होना चाहिए। 10 प्रतिशत कूड़ा ही लैंडफिल साइट पर जाना चाहिए, ताकि भविष्य में गाजीपुर, भलस्वा या ओखला में बने कूड़े के पहाड़ की तरह कहीं और कूड़े का पहाड़ न बने।

 ⁠

read more: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, न कोई रोड शो न कोई रैली, नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी रोक.. आचार संहिता लागू
ड्राफ्ट रीजनल प्लान में दिल्ली और एनसीआर की लोकल बॉडी (नगर निगम) को यह भी सुझाव दिया गया है कि कूड़े के लिए यूजर चार्ज कलेक्ट करें। लेकिन, यह चार्ज कूड़े की मात्रा के अनुसार होना चाहिए। यानी जिस घर से जितना अधिक कूड़ा निकलता है, उससे उतना अधिक चार्ज देने की पॉलिसी सभी लोकल बॉडी को बनानी चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com