Udaipur Tailor के हत्यारे का पाक लिंक आया सामने, हत्यारों ने पाकिस्तान में किए कई डेटा कॉल्स
Udaipur Tailor के हत्यारे का पाक लिंक आया सामने : The murder of Kanhaiya Lal is linked to Pakistan, several data calls to Pakistan
नई दिल्ली । उदयपुर में हुए एक दर्जी की हत्या ने देशभर में सनसनी फैला दी है। कई सुत्रों ने ये दावा किया कि कन्हैया लाल की हत्या के तार कहीं ना कहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। उनका ये दावा सच साबित हुआ और हत्या के एक आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया।
Read more : क्या है दावत-ए-इस्लामी संगठन?, जिससे जोड़े जा रहे Udaipur Killing के आरोपियों के तार
बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल से 10 पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं। दोनो आरोपी का ताल्लुक पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से है। गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी दो बार नेपाल भी गया था। साथ ही दोनों आरोपी ISIS के मॉड्यूल से प्रभावित भी थे। हत्या से पहले कई बार आरोपियों ने ISIS के वीडियो देखे थे। हत्यारों ने पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान में कई डेटा कॉल्स किए थे।
Read more : लोन लेना हुआ सस्ता, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे आप…
इस मामले में मुख्य दो आरोपियों के अलावा पांच और लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप दावत-ए-इस्लामी से ताल्लुक रखने के मामले में हिरासत में लिया गया है।

Facebook



