एसआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में दो घरों की तलाशी ली |

एसआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में दो घरों की तलाशी ली

एसआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में दो घरों की तलाशी ली

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 04:56 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 4:56 pm IST

पुंछ/जम्मू, 10 जून (भाषा) राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को मादक पदार्थ आतंकवाद से संबंधित एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में दो घरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने गागरियां गांव में मोहम्मद जमील उर्फ ​​आकाश और आमिर सोहेल के घरों की तलाशी ली और कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से तस्करी कर भारी मात्रा में लाए गए नशीले पदार्थों की बरामदगी के बाद 2022 में एसआईए जम्मू ने मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ को बेचकर अर्जित धन का इस्तेमाल केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया था।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)