ISRO रचेगा इतिहास, देश का सबसे भारी रॉकेट GSLV आज होगा लॉन्च

ISRO रचेगा इतिहास, देश का सबसे भारी रॉकेट GSLV आज होगा लॉन्च

ISRO रचेगा इतिहास, देश का सबसे भारी रॉकेट GSLV आज होगा लॉन्च
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 5, 2017 5:39 am IST

देश का सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क 3 शाम को लॉन्च किया जाएगा. शाम 5 बजकर 28 मिनट में श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से इसका प्रक्षेपण होगा. यह रॉकेट संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर जाएगा. इसरो अध्यक्ष एस एस किरण कुमार ने बताया कि अब तक 2300 किलोग्राम से अधिक वजन के संचार उपग्रहों के लिए इसरो को विदेशी लॉन्चरों पर निर्भर रहना पड़ता था. GSLV एमके थ्री-डी 4000 किलो तक के पेलोड को उठाकर जीटीओ और 10 हजार किलो तक के पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाने में सक्षम है. इनके प्रक्षेपण के साथ ही डिजिटल भारत को मजबूती मिलेगी. साथ ही ऐसी इंटरनेट सेवाएं मिलेगी जैसे पहले कभी नहीं मिलीं.. केंद्र के निदेशक तपन मिश्रा ने इसे भारत के लिए संचार के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी उपग्रह बताया है. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रक्षेपण सफल रहा तो अकेला जीसैट-19 उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित पुराने किस्म के 6-7 संचार उपग्रहों के समूह के बराबर होगा. फिलहाल अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित 41 भारतीय उपग्रहों में से 13 संचार उपग्रह हैं.

 

 ⁠

लेखक के बारे में