ISRO रचा इतिहास, देश के सबसे भारी रॉकेट GSLV को सफलता से किया लॉन्च

ISRO रचा इतिहास, देश के सबसे भारी रॉकेट GSLV को सफलता से किया लॉन्च

  •  
  • Publish Date - June 5, 2017 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भारत के सबसे वजनी रॉकेट को सोमवार को शाम 5:28 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने के 16 मिनट बाद अंतरिक्ष की कक्षा में में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। रॉकेट करीब 200 हाथियों जितना भारी है। जीएसएलवी मार्क.3 अन्य देशों के चार टन श्रेणी के उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की दिशा में भारत के लिए अवसर खोलेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा GSLV एमके.3 डी1 GSAT.19 मिशन ने भारत को नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च वीइकल और उपग्रह क्षमता के नजदीक पहुंचाया है। देश को गर्व है।