गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा

गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा

गोवा में नया अकादमिक सत्र 21 जून से शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 7, 2021 12:48 pm IST

पणजी, सात जून (भाषा) गोवा में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की शुरुआत 21 जून को होगी और शिक्षण के माध्यम पर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गोवा के शिक्षा निदेशक डी भगत ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘छात्रों को स्कूल जाने के लिए कहने या ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर फैसला सत्र शुरू होने से सात से आठ दिन पहले किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि स्कूलों के गैर-शिक्षण कर्मचारियों को पहले ही स्कूलों में उपस्थित होने के लिए कहा जा चुका है क्योंकि तटीय राज्य में कोविड​​-19 मामलों की संख्या में कमी आई है।

 ⁠

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार तक गोवा में कोरोना वायरस के 1,59,393 मामले आए थे, जबकि मरने वालों की संख्या 2,760 थी।

गोवा सरकार ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए ‘कर्फ्यू’ को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया था।

भाषा कृष्ण माधव

माधव


लेखक के बारे में