SC New Logo and Flag: देश के सुप्रीम कोर्ट का नया प्रतीक चिन्ह और ध्वज जारी.. लिखा है ‘जहां धर्म है, वहां विजय होगी’, आप भी देखें..
ध्वज के सबसे ऊपर अशोक चक्र, बीच में सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग और सबसे नीचे संविधान की किताब है।
The new logo and flag of the Supreme Court released
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुप्रीम कोर्ट के नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सुप्रीम कोर्ट के नए ध्वज का वीडियो साझा किया है। (The new logo and flag of the Supreme Court released) इस ध्वज में संस्कृत श्लोक ‘यतो धर्मस्ततो जयः’ लिखा गया है, जिसका अर्थ है जहां धर्म है, वहां विजय होगी। ध्वज के सबसे ऊपर अशोक चक्र, बीच में सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग और सबसे नीचे संविधान की किताब है।
75 years of supreme court
बता दें कि पिछले दो दिन से दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय का राष्ट्रीय जिला न्यायपालिका सम्मेलन चल रहा है। इसी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करने राषट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं हुई थी। (The new logo and flag of the Supreme Court released) दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव में बुनियादी ढांचा, समग्र न्यायलय कक्ष, न्यायिक सुरक्षा, मुकदमा प्रबंधन और प्रशिक्षण जैसे पांच सत्रों पर चर्चा की गई।
The President of India Droupadi Murmu on Sunday unveiled the new flag and insignia of the Supreme Court of India to commemorate its 75th year.
Read more: https://t.co/PXURd5GVAI#SupremeCourt pic.twitter.com/UknwknfN9Z— Live Law (@LiveLawIndia) September 1, 2024

Facebook



