नया ओसीआई पोर्टल नागरिक-अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने में एक बड़ा कदम है: प्रधानमंत्री मोदी

नया ओसीआई पोर्टल नागरिक-अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने में एक बड़ा कदम है: प्रधानमंत्री मोदी

नया ओसीआई पोर्टल नागरिक-अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने में एक बड़ा कदम है: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: May 19, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: May 19, 2025 9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बेहतर कार्यक्षमता वाला नया ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ‘‘बड़ा कदम’’ है।

इससे पहले दिन में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अद्यतन ‘यूजर इंटरफेस’ के साथ नये ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ पोर्टल की शुरूआत की।

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) योजना 2005 में शुरू की गई थी। इस योजना में भारतीय मूल के सभी व्यक्तियों (पीआईओ) को ओसीआई के रूप में पंजीकरण का प्रावधान है] जो 26 जनवरी 1950 के बाद भारत के नागरिक थे या 26 जनवरी 1950 को नागरिकता पाने के पात्र थे या उनके वंशज हैं।

 ⁠

मोदी ने ‘एक्स’ पर शाह की एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘ज्यादा सुविधाओं और बेहतर कार्यक्षमता के साथ, नया ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।’’

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अद्यतन यूजर इंटरफेस के साथ नवीनीकृत ओसीआई पोर्टल लॉन्च किया। नयी विशेषताओं में बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और उपयोग को आसान बनाना शामिल है।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में