कोरोना के BF-7 वेरिएंट ने बढ़ाई राज्य सरकारों की टेंशन, एयरपोर्ट पर अनिवार्य हुई थर्मल स्कैनिंग, इन नियमों का भी करना होगा पालन

The new variant of Corona increased the tension of the state governments

कोरोना के BF-7 वेरिएंट ने बढ़ाई राज्य सरकारों की टेंशन, एयरपोर्ट पर अनिवार्य हुई थर्मल स्कैनिंग, इन नियमों का भी करना होगा पालन

Latest Corona Update

Modified Date: December 24, 2022 / 12:02 am IST
Published Date: December 23, 2022 10:32 pm IST

अहमदाबाद/बेंगलुरु/कोलकाता : कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए देश में विभिन्न राज्यों ने भी अपने यहां एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद और सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर आने वाले सभी यात्रियों में से दो प्रतिशत लोगों की औचक जांच करने तथा बूस्टर डोज के विस्तार के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोविड आपालकालीन तैयारियों का परीक्षण करने के लिए 27 दिसंबर को एक ‘छद्म अभ्यास’ आयोजित किया जाएगा।

Read More : इस बात को लेकर चचेरे भाई से हुआ विवाद, युवक ने फावड़े से कर दिया ताबड़तोड़ वार, जांच में जुटी पुलिस 

इधर, पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल सतर्क है और कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रियों की एक डिजिटल बैठक में एहतियाती उपायों सहित मुद्दों पर चर्चा की गई।

 ⁠

Read More : भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के मद्देनजर रखते हुए मोदी सरकार ने लिया ये फैसला

पटेल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमारे देश में कोविड नए उपस्वरूप के प्रवेश पर नजर रखने के लिए, हमने सूरत और अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रतिदिन आने वाले सभी यात्रियों में से दो प्रतिशत का परीक्षण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “इन हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य है, हम इन हवाईअड्डों पर यात्रियों की स्वैच्छिक जांच के लिए केंद्र स्थापित करेंगे।” पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य भी 27 दिसंबर को देशव्यापी ‘छद्म अभ्यास’ (मॉक ड्रिल) में हिस्सा लेगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।