आप विधायक मेहराज मलिक की याचिका पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी
आप विधायक मेहराज मलिक की याचिका पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी
जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर शनिवार को सुनवाई की और मामले की अगली सुनवाई अगले साल 29 जनवरी को तय की।
आप की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को आठ सितंबर को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था और वह वर्तमान में कठुआ जेल में बंद हैं। मलिक ने अपनी हिरासत को चुनौती देते हुए 24 सितंबर को हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और पांच करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की।
आप ने एक बयान में कहा कि मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मोहम्मद यूसुफ वानी के समक्ष सूचीबद्ध की गई है। आप ने कहा, ‘जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल पंत, अधिवक्ता एस एस अहमद, एम इकबाल खान, अप्पू सिंह सलाथिया, एम जुल्करनैन चौधरी और तारिक मुगल उपस्थित हुए।’
आप ने कहा, ‘अदालत ने मामले की विस्तार से सुनवाई की। अगली सुनवाई 29 जनवरी, 2026 को होगी।’
भाषा आशीष रंजन
रंजन

Facebook



