दिल्ली में पृथकवास में रहने वाले लोगों की संख्या 54 हजार से गिरकर 252 रह गई

दिल्ली में पृथकवास में रहने वाले लोगों की संख्या 54 हजार से गिरकर 252 रह गई

दिल्ली में पृथकवास में रहने वाले लोगों की संख्या 54 हजार से गिरकर 252 रह गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 12, 2021 1:09 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बीच यहां गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों की संख्या कम होकर 252 रह गई है जो राजधानी में दूसरी लहर के दौरान 27 अप्रैल को 54,000 से अधिक थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या भी 28 अप्रैल के रिकॉर्ड 99,752 से घटकर 11 जुलाई को 743 रह गई है। रविवार को संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत तक गिर गई। इसके अलावा दैनिक मामलों और मौतों की संख्या व निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी पिछले कई हफ्तों में काफी कमी आई है।

महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत में दिल्ली में हालात खराब हो गए थे। इस दौरान रोजाना बड़ी संख्या में मौत के मामले सामने आ रहे थे। अप्रैल-मई में विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की किल्लत के चलते हालात और चिंताजनक हो गए थे। मामलों में वृद्धि को देखते हुए 19 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद से, संक्रमण और मौत के दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही थी। 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले सामने आए थे और 277 रोगियों की जान चली गई थी। 22 अप्रैल को 306 मौतें हुईं। 3 मई को शहर में रिकॉर्ड 448 रोगियों की जान गई।

 ⁠

बीस अप्रैल को शहर में 40,124 लोग घरों में पृथक वास में थे। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,575 थी जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की तादाद 17,151 थी।

भाषा जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में