ओडिशा सरकार नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएगी
ओडिशा सरकार नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएगी
भुवनेश्वर, 12 फरवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत शामिल करने का फैसला किया है। यह सुविधा अभी कक्षा आठ तक पढ़ने वालों को ही दी जा रही है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कटक में रानीहाट हाई स्कूल के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए मध्याह्न भोजन लाभ के विस्तार की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों की पोषण संबंधी जरूरतों में सहायता करेगी और माध्यमिक स्तर पर विद्यालय छोड़ने की दर को कम करेगी।
उन्होंने आगे कहा, यह कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री पोषण योजना’ के तहत पूरे देश में जारी है और इस योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले छह से चौदह वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
मुख्यमंत्री माझी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने विद्यालय छोड़ने वालों को विद्यालय में बनाये रखने के लिए छात्रों को जेब खर्च प्रदान करने के उद्देश्य से ‘शहीद माधो सिंह हाता खर्चा योजना’ शुरू की है।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं कि विद्यार्थी किसी वित्तीय बाधा के बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
भाषा माधव
माधव

Facebook



