Anmol Bishnoi News: सलमान खान के घर फायरिंग, मुसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता… जिसका नाम सुनकर पुलिस भी अलर्ट हो जाती थी, वही अपराधी इस मकसद से लाया जा रहा भारत
भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और कुख्यात अपराधी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है।
aman bishnoi news/ image source: x
- लॉरेंस के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत लाया जा रहा
- सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है अनमोल
- बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का भी आरोप
Anmol Bishnoi News: नई दिल्ली: भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और कुख्यात अपराधी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने कुल 200 लोगों को अपने देश से बाहर निकाला है, जिनमें अनमोल बिश्नोई और पंजाब के दो अन्य वॉन्टेड अपराधी भी शामिल हैं। बाकी 197 लोग अवैध प्रवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों को लेकर आ रहा विशेष विमान 19 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि विमान अमेरिका से उड़ान भर चुका है और सुरक्षा एजेंसियाँ दिल्ली में उसकी लैंडिंग की पूरी तैयारी कर चुकी हैं।
अनमोल ने किए हैं कई बड़े कांड
अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण केवल भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। अनमोल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग जैसी हाई-प्रोफाइल घटनाओं का कथित मास्टरमाइंड बताया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि 19 नवंबर तक उसे भारत लाकर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। बीते महीनों में अमेरिका और भारत के बीच लगातार संवाद के बाद अंततः उसे डिपोर्ट करने का निर्णय लिया गया।
अमेरिका ने अनमोल को आधिकारिक रूप से देश से बाहर किया
सूत्र बताते हैं कि अमेरिका ने अनमोल को आधिकारिक रूप से देश से बाहर कर दिया है और अब उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले किया जाएगा। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अनमोल के खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर अपराधों के कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। यह भी सामने आया है कि अमेरिका में बैठकर वह भारत में कई आपराधिक घटनाओं को निर्देशित करता था। मूसेवाला हत्याकांड में हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने की भूमिका भी उसी से जुड़ी मानी जाती है।
गैंगस्टर दुनिया में अनमोल की पकड़ काफी मजबूत
अनमोल की गैंगस्टर दुनिया में पकड़ काफी मजबूत थी। वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार सक्रिय रहता था और सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी भी उसी ने ली थी। वहीं 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी के बेटे के दफ्तर के बाहर हुई गोलीबारी और हत्या में भी उसके शूटरों से संपर्क की बात सामने आई थी। 2024 में अमेरिका ने उसे हिरासत में लिया था और तब से वह अमेरिकी कानून प्रवर्तन की कस्टडी में था।
भारत सरकार लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हुई थी, क्योंकि अनमोल, गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है और गैंग के कई ऑपरेशनों का जिम्मा उसे सौंपा जाता था। इसलिए उसका भारत वापस लाया जाना लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क के लिए एक बड़ी चोट माना जा रहा है। एनआईए पहले ही अनमोल को मोस्ट वांटेड घोषित कर उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम रख चुकी है, जबकि मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया हुआ है।

Facebook



