Brijbhushan Singh Statement/image source: Sachin Gupta X post
Brijbhushan Singh Statement: नई दिल्ली: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों में जाकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। हर तरफ जारी प्रचार के बीच एक हादसा भी हुआ। इस हादसे में पूर्व भाजपा सांसद बाल-बाल बच गए। दरअसल, कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर खराब मौसम में फंस गया। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए एक खेत में हेलीकॉप्टर की सेफ लैंडिंग करवाई। हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग के बाद बृजभूषण सिंह ने एक बड़ा बयान दिया। पूर्व भाजपा सांसद ने अपने बयान में कहा कि, उनकी जान एक मुस्लिम बच्ची की दुआ की वजह से बच पाई है। कहीं न कहीं उस बच्ची का भी उनकी जान बचाने में काफी अहम रोल रहा है।
Brijbhushan Singh Statement: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरूवार को भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट का प्रचार करने के लिए गए थे। रैली के समापन के बाद सांसद सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए दीनार विधानसभा सीट की तरफ रवाना हुए और इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज़ हवा और घने बादल होने की वजह से पायलट को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि,अंधेरा छा गया था और कुछ भी नहीं दिख रहा था। इस दौरान उनके साथ इंजीनियर भी था, जिसने एक खेत का टुकड़ा देखा और वहां हेलीकॉप्टर को लैंड करने को कहा। ऊपर वाले की कृपा और पायलट की सूझबूझ से हमने वहां सेफली लैंड किया। इस दौरान उनकी गांव वालों ने भी काफी मदद की।
Brijbhushan Singh Statement: हेलीकॉटर की सफल लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम बच्ची को याद किया, जो उन्हें एयरपोर्ट पर मिली थी। भाजपा नेता ने कहा कि, मैं पटना एयरपोर्ट से निकल रहा था, तभी एक बच्ची ने उनके साथ सेल्फी लेने की ख्वाहिश ज़ाहिर की, लेकिन, उसकी मां हिचहिचा रही थी। शायद मेरी सिर पर पगड़ी और गले में माला देख कर वह थोड़ा हिचहिचा रही थीं।
नेता ने बताया कि इस दौरान मैंने आगे बढ़ते हुए कहा आओ बेटी फोटो खिंचवा लो। उस बच्ची की मुस्कान और सच्चे दिल से निकली दुआ शायद मुझे इस बड़े हादसे को टालने में कामयाब रही।
मुस्लिम बच्ची की दुवाओं से मेरी जान बच गई. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बृजभूषण शरण सिंह ने यह बयान दिया है.
दरअसल, कल बिहार में बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की खेत में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. मौसम खराब होने की वजह से ऐसा हुआ. इमर्जेंसी लैंडिंग के बाद बृजभूषण सिंह… pic.twitter.com/IakJBKhOen
— Priya singh (@priyarajputlive) October 31, 2025