संभल, 15 अप्रैल (भाषा) संभल स्थित शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जफर अली दो अलग- अलग कानूनी मामलों के संबंध में मंगलवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश हुए।
सहायक अभियोजन अधिकारी अमित साहू ने बताया कि जफर अली को अनधिकृत निर्माण के 2018 के एक मामले और आपराधिक धमकी एवं अपशब्द कहने से जुड़े 2020 के एक अन्य मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट जावेद अख्तर की अदालत में पेश किया गया।
साहू के मुताबिक, जफर अली के खिलाफ पहला मामला 19 जनवरी, 2018 को बिना पूर्व अनुमति के एक विवादित स्थल पर निर्माण कराने के आरोप में दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि दूसरा मामला तीन अप्रैल, 2020 को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मौलाना मोइन अशरफ ने दर्ज कराया।
अदालत ने इन दोनों ही मामलों में सुनवाई की अगली तारीख छह मई, 2025 तय की है।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)