प्रधानमंत्री सरकारी विभागों में चयनित एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे |

प्रधानमंत्री सरकारी विभागों में चयनित एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री सरकारी विभागों में चयनित एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

:   Modified Date:  February 11, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : February 11, 2024/6:07 pm IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री यहां एकीकृत परिसर ‘‘कर्मयोगी भवन’’ के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक लाख से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

यह रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई हैं, और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारें इस पहल का समर्थन कर रही हैं।

बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)