पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए मादक पदार्थ तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की योजना बना रही

पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए मादक पदार्थ तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की योजना बना रही

पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए मादक पदार्थ तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की योजना बना रही
Modified Date: May 31, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: May 31, 2025 6:53 pm IST

चंडीगढ़, 31 मई (भाषा) पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए मादक पदार्थ तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त उपकरण (एंकलेट) लगाने की योजना बना रही ताकि उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा सके। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस का उदाहरण दिया जो गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) के आरोपियों पर नजर रखने के लिए पहनने योग्य उपकरण का इस्तेमाल करती है।

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में यूएपीए के तहत जमानत पर रिहा होने वाले लोगों के पैर में पहनने योग्य जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की शुरुआत की गई थी। हम कानूनी दृष्टिकोण से प्रस्ताव की जांच कर रहे हैं।’’

 ⁠

यादव ने कहा कि जब किसी आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो कुछ शर्तें होती हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम अदालतों से आदेश लेने के बाद जमानत पर रिहा कुख्यात तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनके पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाए जाएंगे।

यादव ने कहा कि यह मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा और निजता के अधिकार को ध्यान में रखा जाएगा।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में