बारिश ने मचाई तबाही, विधानसभा परिसर में भरा पानी, देखिए वीडियों…
बारिश ने मचाई तबाही, विधानसभा परिसर में भरा पानी, देखिए वीडियों : The rain caused havoc, water filled the assembly premises, watch the video...
बिहार । देश के कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है। बिहार का हाल भी इसे जुदा नहीं है। राज्य में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बाद पटना में बिहार विधानसभा के परिसर में जलभराव हो गया है। विधानसभा परिसर में पानी पुरी तरह से भर गया है।
यह भी पढ़े : CG: एस्मा से नाराज संविदा कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जिले में 800 से जयादा कर्मी हैं संविदा पर तैनात..
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से उत्तर-पूर्व इलाकों के जिलों में भी छिटपुट वर्षा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी दी गई है। राज्य के दक्षिणी भागों में दक्षिण पूर्व इलाके के भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कहीं-कहीं बिजली चमकने एवं वज्रपात की संभावना जताई गई है।
#WATCH बिहार: भारी बारिश के बाद पटना में बिहार विधानसभा के परिसर में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/uAPIKiYah5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023

Facebook



