Speaker of Jammu-Kashmir Legislative Assembly : आज से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू.. किसे मिलेगी सदन के स्पीकर की जिम्मेदारी? इस नेता का नाम सबसे आगे

Speaker of Jammu-Kashmir Legislative Assembly : आज से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू.. किसे मिलेगी सदन के स्पीकर की जिम्मेदारी? इस नेता का नाम सबसे आगे

Speaker of Jammu-Kashmir Legislative Assembly : आज से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू.. किसे मिलेगी सदन के स्पीकर की जिम्मेदारी? इस नेता का नाम सबसे आगे

Speaker of Jammu-Kashmir Legislative Assembly

Modified Date: November 4, 2024 / 07:15 am IST
Published Date: November 4, 2024 7:15 am IST

श्रीनगर। Speaker of Jammu-Kashmir Legislative Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के वास्ते नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के विधायक दलों की संयुक्त बैठक रविवार को हुई। शाम साढ़े सात बजे शुरू हुई बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद हैं। संयुक्त बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। इससे पहले, दोनों दलों ने अपने-अपने विधायक दल की अलग-अलग बैठकें कीं।

read more : Bhatija murdered his Chacha : दारू-मुर्गा पार्टी में चाचा ने दिए कम पैसे.. गुस्से से लाल हुआ भतीजा, सिर पर वार कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट 

कौन बनेगा जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष?

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पांच दिवसीय पहला सत्र सोमवार से आयोजित होने वाला है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी सत्र के अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, सदन सोमवार को पहली बैठक के दौरान अध्यक्ष का चुनाव करेगा। बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है।

 ⁠

 

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी सत्र के अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, सदन सोमवार को पहली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव करेगा। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी की ओर से 80 वर्षीय राथर को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की पूरी संभावना है। नेकां के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम सहज स्थिति में हैं क्योंकि सत्ता पक्ष के पास पर्याप्त संख्या है। अब राथर साहब विधानसभा का अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

 

नेकां के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम सहज स्थिति में हैं क्योंकि सत्ता पक्ष के पास पर्याप्त संख्या है। अब राथर साहब विधानसभा का अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’ राथर इससे पहले पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वह 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी थे जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने राज्य में शासन किया था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years