पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होते ही गिर जाएगी राज्य सरकार! जानें क्या कहता है सीटों का गणित

Champai Soren Latest News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होते ही गिर जाएगी राज्य सरकार! जानें क्या कहता है सीटों का गणित

Champai Soren Latest News

Modified Date: August 18, 2024 / 10:17 pm IST
Published Date: August 18, 2024 10:17 pm IST

रांची : Champai Soren Latest News झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की भाजपा में जाने की अटकलें काफी तेज है। चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद जेएमएम और कांग्रेस के कई विधायकों के भी भाजपा में जाने की चर्चा हैं। जिससे गठबंधन सरकार पर असर पड़ स्वाभाविक है। इस स्थिति में हेमंत सोरेन सरकार के लिए संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

Champai Soren Latest News रविवार को झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने मुखरता से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने का असर गठबंधन सरकार पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। क्योकि चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम और कांग्रेस के कई विधायकों के भी जाने की चर्चा हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिन विधायकों के भाजपा में जाने की चर्चा हैं, उसमें से तीन विधायकों दशरथ गगराई, चंपाई सोरेन और समीर मोहंती की तरफ से पार्टी छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। परंतु राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर जेएमएम-कांग्रेस के 6 से अधिक विधायक बगावत करते हैं, तो हेमंत सोरेन सरकार के लिए अल्पमत में आने का खतरा पैदा हो जाएगा।

Read More : ICG DG Rakesh Pal Death: भारतीय सेना के इस बड़े अफसर का हार्ट अटैक से निधन.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

 ⁠

विधायकों ने इस्तीफा दिया या पार्टी बदली तो सरकार पर संकट

बता दें कि झारखंड के 82 सदस्यीय विधानसभा में अभी 7 सीटें रिक्त हैं, यानी सदस्यों की कुल संख्या 75 हैं। इनमें सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम के 26 विधायक, कांग्रेस के 16, झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के 1, आरजेडी के 1 और मनोनीत हैं। तो उधर विपक्ष में बीजेपी के 22, आजसू पार्टी के 3, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के 1, एनसीपी के 1 और दो निर्दलीय विधायक हैं। परंतु अगर सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस के 6-7 या उससे अधिक विधायकों ने पार्टी बदली या विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, तो तस्वीर बदल जाएगी। इस स्थिति में विपक्ष की ओर हेमंत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। साथ ही पाला बदलने वाले विधायकों के अविश्वास मत के पक्ष में मतदान करने पर सरकार के सामने संकट की स्थिति पैदा सकती है।

स्पीकर का वोट ही निर्णायक साबित होगा

वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष के 14 विधायकों के त्यागपत्र देने की स्थिति में विधानसभा की दलगत स्थिति बदल जाएगी। कुल सदस्यों की संख्या 61 हो जाएगी। इस कंडीशन में बहुमत के लिए 31 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा। वहीं जेएमएम गठबंधन सरकार में शामिल सदस्यों की संख्या 44 से घटकर 29 हो जाएगी, क्योंकि स्पीकर दोनों पक्षों में टाई होने की स्थिति में ही वोटिंग करते हैं। इस तरह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर सदस्यों की संख्या 29 होगी। इस स्थिति में स्पीकर का वोट ही निर्णायक साबित हो जाएगा।

Read More : BJP विधायक खुशवंत साहेब का बड़ा आरोप, बोले- गिरफ्तारी के समय देवेंद्र यादव ने किया सतनामी समाज के झंडे का अपमान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com