कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के तीन न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के तीन न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के तीन न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की
Modified Date: May 26, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: May 26, 2025 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए एस चंदुरकर को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की।

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका तथा न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय के सेवानिवृत्त होने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों के तीन मौजूदा रिक्त पदों के लिए नामों की सिफारिश करने का निर्णय लिया।

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी नौ जून को सेवानिवृत्त होंगी।

 ⁠

उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है, तथा वर्तमान में यह 31 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में