रेड लॉरी फिल्म उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन मार्च में मुंबई में होगा
रेड लॉरी फिल्म उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन मार्च में मुंबई में होगा
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रेड लॉरी फिल्म उत्सव का तीसरा संस्करण 13 से 15 मार्च के बीच मुंबई में आयोजित किया जाएगा। टिकट बुकिंग ऐप ‘बुकमायशो’ ने इसकी घोषणा की।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म महोत्सव में 120 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें ब्रैडली कूपर की नवीनतम निर्देशित फिल्म ‘इज दिस थिंग ऑन?’, ‘सेफ हाउस’ और फ्रेंच ड्रामा ‘निनो’ भी शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इसमें एक विशेष ‘लेगेसी रिवाइंड’ खंड भी होगा, जिसमें दशकों से भारतीय सिनेमा को आकार देने वाली विभिन्न फिल्म शामिल होंगी। इसमें बताया गया कि आरएलएफएफ के तीसरे संस्करण में मराठी सिनेमा का विशेष उत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें आगामी और लोकप्रिय मराठी फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
रेड लॉरी फिल्म उत्सव के निर्देशक और बुकमायशो-सिनेमा के सीओओ आशीष सक्सेना ने कहा, “पिछले दो संस्करणों में, हमने विभिन्न संस्कृतियों और शैलियों में अंतरराष्ट्रीय कहानियों के प्रति बढ़ती रुचि देखी है। अब हम तीसरे संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं।”
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


