जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह जनता की दिक्कतों और जरुरतों को लेकर असंवेदनशील है।
गहलोत ने कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाएंगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘15 दिन के अंदर सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि हुई है, यह इस बात का प्रमाण है कि देश की सरकार लोगों की दिक्कतों और जरूरतों को लेकर किस हद तक असंवेदनशील है।’’
उन्होंने लिखा है कि इस आर्थिक मंदी और कोरोना संकट के समय में भी राजग सरकार लोगों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानियों और अधिक बढ़ा रही है। एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने कहा कि औद्योगिक जगत, सीआईआई और एसोचैम ने किसान आंदोलन के चलते अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान को लेकर चिंता जताई है। पहले से ही बेपटरी हो चुकी देश की अर्थव्यवस्था पर इसका और ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। किसान स्वयं इस सर्दी के समय में सड़कों पर कठिन परिस्थितियों में जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की तरफ से उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने और इस गतिरोध को दूर करने का कोई सार्थक प्रयास नहीं होता दिख रहा।’’
भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा
अर्पणा