अन्नाद्रमुक की महिला शाखा 16 अप्रैल को मंत्री पोनमुडी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी
अन्नाद्रमुक की महिला शाखा 16 अप्रैल को मंत्री पोनमुडी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी
चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महिला शाखा तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी द्वारा महिलाओं के बारे में की गई कथित अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ यहां 16 अप्रैल को प्रदर्शन करेगी। पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पलानीस्वामी ने कहा कि महिलाओं, धर्म और विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों का लगातार अपमान किया जा रहा है और मंत्री ने बहुत ही निम्न स्तर की टिप्पणी की है।
उन्होंने पोनमुडी द्वारा महिलाओं और शैव एवं वैष्णव ‘प्रतीकों’ पर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की।
अन्नाद्रमुक नेता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह के ‘अशोभनीय कृत्य’ द्रमुक इतिहास का हिस्सा बन गए हैं, लेकिन तमिलनाडु के लोग इस तरह के ‘‘घृणित और विकृत विचारों’’ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पोनमुडी पहले उच्च शिक्षा मंत्री थे। उनके अभद्र भाषण से जनता को बहुत दुख और सदमा पहुंचा है।’’
पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक की महिला शाखा 16 अप्रैल को चेन्नई में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी, ताकि उन्हें यह बताया जा सके कि तमिलनाडु में ऐसी असभ्य राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश

Facebook



