नए साल के जश्न पर बैंगलुरू में छेड़खानी की खबर को पुलिस ने नकारा
नए साल के जश्न पर बैंगलुरू में छेड़खानी की खबर को पुलिस ने नकारा
बैंगलुरू में नए साल के जश्न के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां नए साल के जश्न के लिए इकठ्ठा हुए लोगों में से कुछ ने एक शादीशुदा जोडे़ के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। एक न्यूज वेब साइट के अनुसार शहर के ब्रिगेड रोड़ पर पति के साथ घूमने निकली एक महिला के साथ कुछ आसामाजिक तत्वों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि महिला के कपड़े उतारने की भी कोशिश की जिसके बाद महिला के पति ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की सहायता से अपनी पत्नी को बचाया।
असम में घुसपैठियों की शामत, पहले ड्राफ्ट में 1.9 करोड़ ही वैध भारतीय
महिला के पति ने दावा किया कि भीड़ ने पहले तो उन्हे घेर लिया फिर बाद में घेरा बनाकर उन लोगों ने महिला के कपड़ों में हाथ डालने शुरू कर दिए जिसके बाद वे उसके कपड़े उतारे पर आमादा हो गए। इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसी ही हरकतें वहां मौजूद कई अन्य लड़कियों के साथ भी हुई लेकिन कोई पुलिस के सामने नहीं आया।
मोदी मूंछ के तो कांग्रेस नेता पूंछ के बाल – नरेंद्र सिंह तोमर
लेकिन इसके इतर बैंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने छेड़छाड़ और बदसलूकी के इस तरह के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वहां छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं घटी इसी के साथ उन्होंने बताया कि वहां की व्यवस्था संभालने के लिए 1300 ट्राफिक वाॅलेंटियर बुक किए गए थे, इस तरह की घटना होने का तो सवाल नहीं उठता।
There have been no cases of molestation, 1300 traffic violators were booked: T Suneel Kumar, Bengaluru Police Commissioner #NewYear pic.twitter.com/TyjTthnaUP
— ANI (@ANI) January 1, 2018
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



