बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है, मणिपुर की घटना पर भड़के सांसद हरभजन सिंह…
बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है : There is a limit to tolerance, MP Harbhajan Singh raging on Manipur incident...
नई दिल्ली । AAP सांसद हरभजन सिंह ने मणिपुर की घटना को लेकर कहा मणिपुर की घटना बहुत दुखद घटना थी। वहां पर जो भी हुआ वो हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक है कि हमारे देश में ऐसी चीजें हो रही हैं और हम उसे बर्दाश्त कर रहे हैं। मगर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। कल प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा दांव, किया न्यूनतम आय गारंटी बिल पारित, ट्वीट कर कही ये बात
आपको बता दें कि मणिपुर में कई महीनों से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो रही है। इसमें कई लोगों मारे जा चुके हैं। हालातों को सामान्य करने के लिए सरकार की कोशिशे अब तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई हैं। दो समुदायों के बीच विवाद का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चार मई का है, जिसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे समुदाय के पुरुषों का एक समूह कपड़े के बिना परेड कराता और हिंसा करता दिखाई दे रहा है।
#WATCH मणिपुर की घटना बहुत दुखद घटना थी। वहां पर जो भी हुआ वो हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक है कि हमारे देश में ऐसी चीजें हो रही हैं और हम उसे बर्दाश्त कर रहे हैं। मगर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। कल प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी और हम उम्मीद करते हैं कि… pic.twitter.com/KyR7Nip06N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023

Facebook



