राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर शरद पवार ने कसा तंज, कहा- उनकी टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं
governor Koshyari : उनकी टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं है। उत्तराखंड से संबंध रखने वाले कोश्यारी ज्यादातर काले रंग की ‘टोपी’ पहने नजर आते हैं
मुंबई । governor Koshyari : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई को देश की वित्तीय राजधानी बनाने में गुजरातियों और राजस्थानियों की भूमिका को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं है। उत्तराखंड से संबंध रखने वाले कोश्यारी ज्यादातर काले रंग की ‘टोपी’ पहने नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें : ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान
कोश्यारी ने शुक्रवार शाम यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी।’’
ये भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे
मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर धुले में शनिवार शाम संवाददाताओं से बात करते हुए पवार ने कहा, ‘‘कोश्यारी की टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं है।”
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में सभी धर्मों, जातियों, भाषाओं आदि के लोग रहते हैं। मुंबई की प्रगति आम नागरिकों की कड़ी मेहनत के कारण हुई है। कोश्यारी पूर्व में समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।’’

Facebook



