Vande Bharat: विरोध की नई ‘आंधी’..संसद में ‘राम जी’ VS गांधी, नए रोजगार गारंटी बिल पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा

Parliament Winter Session 2025: विरोध की नई 'आंधी'..संसद में 'राम जी' VS गांधी, नए रोजगार गारंटी बिल पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा

Vande Bharat: विरोध की नई ‘आंधी’..संसद में ‘राम जी’ VS गांधी, नए रोजगार गारंटी बिल पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा

Parliament Winter Session 2025

Modified Date: December 16, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: December 16, 2025 11:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोकसभा में ‘VB- जी राम जी’ बिल पेश होते ही विपक्ष का हंगामा
  • प्रियंका गांधी और शशि थरूर ने बिल को गैर-जरूरी बताया
  • नए बिल में 60% फंड केंद्र और 40% राज्य सरकार देगी

नई दिल्ली: Parliament Winter Session 2025 रोजगार गारंटी बिल पर संग्राम की जहां एक बार फिर गांधी बनाम राम जी की लड़ाई बनाई जा रही है। मोदी सरकार ने मनरेगा कानून खत्म कर ‘VB- जी राम जी’ बिल लोकसभा में पेश कर दिया है। 2005 में लागू मनरेगा कानून UPA सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी और सफल कानूनों में से एक है।

Parliament Winter Session 2025 हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीर और जुबान पर गांधीजी के सम्मान और अपमान की बात। तस्वीर संसद के मकर द्वार की है जहां विपक्षी सासंदों ने मनरेगा कानून खत्म करने का बिल लोकसभा में पेश किए जाने का भारी विरोध किया। संसद के बाहर ही नहीं बल्कि सदन के अंदर भी इस पर घमासान छिड़ा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब ‘VB- जी राम जी’ बिल लोकसभा में पेश कर रहे थे तभी विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। शिवराज ने बिल की खूबियां गिनाई तो कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने नए कानून की जरुरत को गैर जरुरी करार दिया।

मनरेगा योजना का जहां 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है वहीं नए ‘VB- जी राम जी’ योजना में 60 फीसदी केंद्र तो 40 फीसदी पैसा राज्यों को देना होगा। विपक्ष ने इस प्रावधान पर भी सवाल उठाए।

 ⁠

बिल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आपत्ति जताई और इसे गैर जरुरी बताया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नए बिल पर बहस ज्यादातर महात्मा गांधी के नाम बदलने पर केंद्रित रही। योजना की खामियों, प्रभावी क्रियान्वयन की जरुरत और करप्शन से बचाने की कोशिश संसद की बहस से नदारद रही। जिस पर शायद सबसे ज्यादा चर्चा की जरुरत थी।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।