‘पिछली सरकार में रची गई थी मेरी हत्या की साजिश’… यहां के सीएम ने BJD पर लगाया बड़ा आरोप
'पिछली सरकार में रची गई थी मेरी हत्या की साजिश'... There was an attempt to assassinate me during BJD rule: Odisha CM
3 Officers Suspended
क्योंझरः Odisha CM ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान बम फेंककर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी।
Odisha CM भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता माझी ने अपने गृह जिले क्योंझर के झुमपुरा में अभिनंदन के लिए आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘क्योंझर के मंडुआ में बम विस्फोट करके मुझे मारने की कोशिश की गई थी। हालांकि, भगवान के आशीर्वाद और लोगों के प्यार के कारण मैं बच गया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब मां तारिणी, मां दुर्गा, भगवान बलदेव और भगवान जगन्नाथ मेरे साथ हैं, तो मेरे लिए डरने की कोई बात नहीं है।’’

Facebook



