UP Update: इस बात को लेकर हुआ विवाद, भाजपा नेता पर दाग दी दनादन गोलियां, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

इस बात को लेकर हुआ विवाद, भाजपा नेता पर दाग दी दनादन गोलियां, There was dispute over this matter, bullets were fired at the BJP leader

UP Update: इस बात को लेकर हुआ विवाद, भाजपा नेता पर दाग दी दनादन गोलियां, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

MP Latest News

Modified Date: July 28, 2024 / 03:10 pm IST
Published Date: July 28, 2024 1:41 pm IST

संभल (उप्र): संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read More : Delhi Coaching Basement Incident: IAS कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में बड़ा एक्शन, मालिक और कोआर्डीनेटर पहुंचा सलाखों के पीछे

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया की शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बहजोई रोड पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसको गोली लगी हुई है। गुनावत ने बताया कि पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी पहचान चंदौसी के निवासी प्रेम पाल (55) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि प्रेमपाल भाजपा के अनुसूचित मोर्चा का कार्यकर्ता भी है। उन्होंने बताया कि उसके कंधे में पीछे से गोली लगने से चोट का निशान है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमपाल को मुरादाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि प्रेमलाल ने दिलीप, श्याम लाल, और हेमंत नाम के व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

Read More : Axar Patel on Suryakumar Yadav: पहले मैच के बाद सूर्य कुमार यादव को लेकर मुखर हुए अक्षर पटेल, SKY की कप्तानी के लिए कह दी बड़ी बात

गुनावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।