Puja in Gyanvapi basement: व्यास जी के तहखाने में रोज होगी 5 आरती, जानें क्या है समय सारणी
ब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने में होने वाली आरती और पूजा को लेकर सयम सारणी भी जारी कर दिया है। Puja in Gyanvapi basement
Worship in Gyanvapi Basement
वाराणसी: Puja in Gyanvapi basement ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला रखा है। कोर्ट ने तहखाने में हिंदूओं को पूजा पाठ का अधिकार दिया है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने में होने वाली आरती और पूजा को लेकर सयम सारणी भी जारी कर दिया है।
Puja in Gyanvapi basement जारी समय सारणी के अनुसार, मंगला आरती सुबह 3.30 बजे, भोग दोपहर 12 बजे, शृंगार भोग शाम 4 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे, शयन आरती रात 10.30 बजे होगी। ये दायित्व काशी विश्वनाथ मंदिर के ही अर्चक निभाएंगे।
दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद व्यास तहखाने में करीब 31 साल बाद पूजा की गई। इस दौरान मौके पर वाराणसी कमिश्नर, डीएम और पुलिस कमिश्नर मौजूद थे। पूजा करने से पहले व्यास तहखाने का शुद्धिकरण कराया गया। इसके बाद यहां कलश स्थापित कराकर मंत्रोच्चार कर गौरी-गणेश की आरती की गई।

Facebook



