अब खूंखार कुत्ता पालने पर लगेगा जुर्माना, फाइन नहीं भरने पर सजा का प्रावधान

There will be a fine for keeping a dog: अब खूंखार कुत्ता पालने पर लगेगा जुर्माना, फाइन नहीं भरने पर सजा का प्रावधान

अब खूंखार कुत्ता पालने पर लगेगा जुर्माना, फाइन नहीं भरने पर सजा का प्रावधान

Compensation will be given for dog attack

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 30, 2022 10:18 am IST

There will be a fine for keeping a dog: कानपुर। इन दिनों कुत्तों के काटने के मामले रोज सामने सामने आ रहे है जिस देखते हुए नगर निगम ने कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। निगम ने कुछ नस्ल के कुत्ते पालने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की बात कही है। कानपुर नगर निगम (केएमसी) हाउस ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि दोनों नस्लों में से किसी को भी किसी व्यक्ति ने पाला तो उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके प्रिय ‘पालतू’ को जब्त कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- “मां नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, कई राज्यों की जीवन रेखा हैं” नामांकन भरने से पहले दिग्विजय सिंह का ट्वीट

जुर्माना नहीं भरने पर सजा का प्रावधान

There will be a fine for keeping a dog: शहरवासी अब पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के खूंखार कुत्तों को घर में नहीं रख सकेंगे। यदि कोई पालता है तो उसे पांच हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा। नगर निगम सदन की बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल ने पार्षदों की सहमति के बाद इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मेयर ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें खूंखार कुत्तों के कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। सदन की बैठक में पिटबुल और रॉटविलर नस्ल का कुत्ता रखने वालों पर जुर्माना लगेगा। जुर्माना नहीं भरने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है। सजा क्या होगी अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है। निगम ने यह प्रस्ताव कानपुर की तर्ज पर पास किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सरकार का तोहफा! इन योजनाओं के ब्याज दर में हुआ इजाफा, जानें किसे होगा फायदा

कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जरूरी

There will be a fine for keeping a dog: शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिन लोगों ने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह जल्द करवा लें। नहीं तो दो हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। सदन की बैठक में बिना रजिस्ट्रेशन घर में पालतू कुत्ता रखने वालों पर मेयर ने जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है। निगम के पास महज 40 लोगों ने अब तक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। पंचकूला में आवारा कुत्तों की संख्या 6000 है। जनमें से 1500 कुत्तों की नसबंदी की गई है। 50 कुत्तों को रजिस्ट्रेशन किया गया है। रोजना 20 कुत्तों के काटने के केस आते है सामने। इसके अलावा हर महीने 400 डॉग बाइट के केस सामने आते है। जिसे देखते हुए नगर निगम ने ये बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- बुमराह की जगह इस दिग्गज गेंदबाज को टीम इंडिया में मिली जगह, खतरनाक यार्कर डालने में है माहिर

बिना प्लानिंग के प्रस्ताव पास

There will be a fine for keeping a dog: निगम ने पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध तो लगा दिया है लेकिन जिन्होंने घर में इन कुत्तों को पाल रखा है वह अब इनका क्या करेंगे। शहर में करीब 50 से 60 दोनों नस्ल के कुत्ते हैं। मेयर भी मानते हैं कुत्तों को प्रतिबंध के बाद कहां रखा जाएगा। निगम ने यह तय नहीं किया है। इससे साफ है कि निगम ने यह प्रस्ताव बिना प्लानिंग के पास किया है। मेयर कुलभूषण गोयल बताया कि जिन्होंने कुत्तों को पाल रखा है वह उनकी जिम्मेदारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...