Weather Update: अगले दो दिनों तक होगी आफत की बारिश, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update: अगले दो दिनों तक होगी आफत की बारिश, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File
- गुवाहाटी में अगले 2-3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान
- 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं और बिजली गिरने की संभावना
- जलभराव, ट्रैफिक धीमा और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी
गुवाहाटी: Weather Update News भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो-तीन दिन में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज एवं चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आधिकारिक जानकारी दी गई।
Weather Update असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
कहा गया, ‘‘इससे जलभराव बढ़ सकता है, वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ सकती है और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।’’ एएसडीएमए ने कहा कि आईएमडी ने गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटों में 7-11 सेमी बारिश तथा आने वाले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Facebook



