Weather Update: राजधानी में अगले तीन दिनों तक होगी जमकर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update in Delhi: राजधानी में अगले तीन दिनों तक होगी जमकर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Mausam Ki Jankari MP Weather Update
नई दिल्ली: Weather Update in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। यहां कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं वहीं कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update in Delhi मौसम विभाग के अनुसार, यहां पश्चिमी विक्षोभों का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी नजर आएगा। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में नौ अप्रैल से बादल छाए रहेंगे। हांलकि इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाला है। वहीं 12 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा लेकिन 13 अप्रैल से फिर मौसम खराब होगा।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 13 और 14 अप्रैल को मौसम खराब रहेगा। इन दोनों दिन गरज चमक के साथ आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब और हरियाणा में भी इन पश्चिमी विक्षोभों की वजह से मौसम खराब रहेगा। पंजाब और हरियाणा में 13 से 15 अप्रैल के दौरान मौसम खराब रहेगा। दोनों दिन गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Facebook



