Monsoon Updates: देश के 25 राज्यों में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया मानसून का ताजा अपडेट
Monsoon Update: 25 states will receive heavy rains for the next two days देर रात से ही बिजली कड़कने के साथ लगातार झमाझम बारिश हो रही है।
MP Rain orange alert
Monsoon Update: Heavy rain : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में सोमवार देर रात से ही बिजली कड़कने के साथ लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आसमान से बरस रहे बादल देशभर में आफत कहर बनकर टूटे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही लोगों से सावधान रहने को भी कहा गया।
Read more: मानसून की पहली बारिश से इस जिले का हाल हुआ बेहाल, जलभराव की समस्या से परेशान हुए लोग
इन शहरों में होगी आंधी-तूफान के साथ बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक तेज बारिश हो सकती है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा, लद्दाख, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, विदर्भ में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में काफी व्यापक बारिश और तूफान के आसार है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।
Read more: बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम में आई उछाल, 100 रुपए के पार हुआ टमाटर की कीमत
इन किन राज्यों में है अलर्ट?
Monsoon Update: Heavy rain : मौसम विभाग ने उत्तर से दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में दो दिन के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना है।

Facebook



