Himachal Pradesh News : 31 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में नहीं होगा कोई स्वागत समारोह, सीएम ने इस वजह से किया ये ऐलान

Himachal Pradesh News : 31 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में कोई स्वागत समारोह नहीं होगा।

Himachal Pradesh News : 31 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में नहीं होगा कोई स्वागत समारोह, सीएम ने इस वजह से किया ये ऐलान

Himachal Pradesh News

Modified Date: August 28, 2023 / 08:01 am IST
Published Date: August 27, 2023 8:35 pm IST

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान गणमान्य लोगों को शॉल, पगड़ी और गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत करने की परंपरा पर 31 अक्टूबर तक रोक रहेगी।

read more : Neeraj Chopra Won Gold Medal : नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, जश्न में डूबा पूरा पानीपत, पिता ने कुछ इस तरह जाहिर की अपनी खुशी 

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्राकृतिक आपदा संबंधी चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन निर्देशों के अनुसार, 31 अक्टूबर 2023 तक सरकारी समारोहों में कोई औपचारिक सम्मान या स्वागत समारोह नहीं होगा।

 ⁠

read more :Raipur News: रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को मिली सुविधा, आज से 31 अगस्त तक चलाई जाएगी डोंगरगढ़ मेमू

Himachal Pradesh News : राज्य सरकार ने इस साल 15 सितंबर तक क्षेत्र का दौरा करने के दौरान अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) को दिए जाने वाले पारंपरिक सुरक्षा गारद सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) को भी निलंबित कर दिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years