Rinku-Priya Engagement : रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई में इन दिग्गजों ने की शिरकत, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Rinku-Priya Engagement : रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई में इन दिग्गजों ने की शिरकत, देखें खूबसूरत तस्वीरें
- भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और उत्तरप्रदेश मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई हुई। Image Credit: X Handle
- दोनों की सगाई लखनऊ के आलिशान होटल सेंट्रम में हुई। इस मौके पर क्रिकेट और राजनीति की कई प्रमुख हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं। Image Credit: X Handle
- वहीं जब रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। Image Credit: X Handle
- सफेद शेरवानी में रिंकू और हल्के गुलाबी लहंगे में प्रिया सरोज एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज तक पहुंचे और विधि-विधान से रिंग सेरेमनी की रस्म को पूरा किया। Image Credit: X Handle
- वहीं इस सगाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, जया बच्चन और प्रवीण कुमार, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क समेत कई बड़े नेता और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। Image Credit: X Handle
- प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीती थी। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज कद्दावर नेता माने जाते हैं। Image Credit: X Handle
- वहीं रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटर है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में वनडे में डेब्यू किया था।
- प्रिया ने रिंकू को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग ली तो रिंकू ने भी प्रिया के लिए मुंबई से विशेष अंगूठी मंगवाई। दोनों की अंगूठी की कीमत 2.5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। Image Credit: X Handle

Facebook



