इन BJP विधायकों ने बना लिया कांग्रेस का हाथ थामने का मन, चुनाव से पहले दे सकते हैं बड़ा झटका
इन BJP विधायकों ने बना लिया कांग्रेस का हाथ थामने का मन, चुनाव से पहले दे सकते हैं बड़ा झटका! These BJP Leader May Join Congress
Gujarat BJP leader Pradeep Singh Vaghela resigns
बेंगलुरु: These BJP Leader May Join Congress विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार ये खबरें आ रही थी कि कांग्रेस में फूट पड़ सकती है, डीके शिवकुमार सहित कई नेता कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं। बेंगलुरु नगर निगम चुनाव से ऐन पहले हवा बदलते हुए नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा के कई विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बेंगलुरु नगर निगम से इतर अगर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। वो भी तब, जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी मात मिली है।
These BJP Leader May Join Congress कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन विधायकों को पार्टी चरणबद्ध तरीके से लेगी ताकि धीरे-धीरे एक माहौल तैयार किया जा सके। यशवंतपुर विधानसभा से भाजपा विधायक एस.टी सोमशेखर के एक बयान से भी ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। पूर्व सहकारिता मंत्री डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ कुछ दिन पहले देखे गए थे। यह मौका केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के लेआउट के निरीक्षण का था। इस मौके पर बोलते हुए सोमशेखर ने डीके शिवकुमार को अपना गुरु बताया था। उन्होंने कहा था कि डीके शिवकुमार मेरे लिए गुरु रहे हैं और उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में आगे बढ़ने में मुझे मदद की थी।
सोमशेखर ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके अलावा 14 और कांग्रेसी विधायक एवं तीन जेडीएस विधायकों ने भी गठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोमशेखर के अलावा शिवराम हेब्बर, बी. बसवराजू और के. गोपालैय्या समेत कई और विधायक भी भाजपा छोड़ सकते हैं। गोपालैय्या को छोड़कर बाकी सभी विधायक कांग्रेस में ही थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन विधायकों की सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से बात हो चुकी है। डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
इन चर्चाओं के बीच होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं, वे पहले भी पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘सोमशेखर तो बेंगलुरु शहरी जिले के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, जब मैं प्रदेश अध्यक्ष हुआ करता था। वह तीन बार विधायक रह चुके हैं और पार्टी में बने रहते तो आज मंत्री पद पर होते।’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के नेता सोमशेखर की वापसी का विरोध नहीं करेंगे। एक और विधायक मुनिरत्न के भी कांग्रेस में एंट्री करने की चर्चाएं हैं। हालांकि उन्हें कांग्रेस ने विधायकी छोड़ने को कहा है, जिस पर वह राजी नहीं दिख रहे हैं। वह निर्वाचित विधायक रहने की बजाय एमएलसी नहीं बनना चाहते।

Facebook



