एक साल तक अवकाश पर रहेंगे योगी सरकार के ये मंत्री, चुनाव हारने के बाद किया ऐलान
एक साल तक अवकाश पर रहेंगे योगी सरकार के ये मंत्री, These ministers of Yogi government will remain on leave for one year
Bjp Worker Suicide
रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चुनाव हराने वाले रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि वह एक साल तक अवकाश पर रहेंगे, क्योंकि उनको पारिवारिक दायित्व निभाने हैं। सिंह ने कहा कि चूंकि अब राहुल गांधी आपके सांसद हो गये हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि वह आपको किसी तरह की कमी नहीं महसूस होने देंगे और शनिवार और रविवार को जनता की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब जनता दर्शन कार्यक्रम को रोक कर अपने परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करूंगा। मेरी तरह राहुल गांधी भी हर शनिवार और रविवार को जनता दर्शन करें। रायबरेली की जनता के सुख-सुख और शादी-ब्याह में शामिल हों। एक साल तक अपनी जिम्मेदारियों को राहुल गांधी को सौंपने की बात कहते हुए दिनेश सिंह ने कहा- जिन 3 लाख लोगों ने मुझे वोट दिया है, अब उनके लिए ही काम करूंगा। जिन लोगों ने राहुल गांधी को वोट दिया है, उनके लिए अब वह अपना उत्तरदायित्व पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश की जनता का आभार प्रकट करता हूं। पीएम मोदी को तीसरी बार जिताया है, इसके लिए जनता का धन्यवाद देता हूं। देश की जनता ने जो निर्णय लिया है, वह हम सबके सिर-माथे पर है। मैं मानता हूं कि पीएम मोदी इस तीसरे कार्यकाल में और बेहतर सेवा करने, देश को ताकतवर बनाने और देश को और ऊंचाइयां देने में कामयाब होंगे। इंडी गठबंधन की सीटें बढ़ने में कांग्रेस का कोई रोल नहीं है। मैं मानता हूं, इसमें सिर्फ और सिर्फ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत बड़ा रोल है। राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, प्रियंका का कोई रोल नहीं है। सबसे बड़ा रोल सपा का है।
राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- अगर हारा तो कभी मुंह नहीं दिखाऊंगा
उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं। वह फिर से मेरे सामने पंजा लेकर आएं और लड़कर दिखाएं। अगर हार गया, तो कभी मुंह नहीं दिखाऊंगा। राहुल गांधी हमसे अकेले दम पर चुनाव नहीं जीत पाएंगे। हमारी पार्टी से जनता की कोई नाराजगी नहीं है। अगर नाराजगी होती, तो मध्य प्रदेश कैसे जीतते। मेरी और अन्य भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए विपक्ष का नकारात्मक वातावरण फैलाना जिम्मेदार है। जनता भ्रमित हुई, इसका असर रायबरेली और आसपास की सीटों पर पड़ा।

Facebook



