Aditya-L1 Took Pictures of The Sun : शानदार हैं सूरज की ये तस्वीरें, आदित्य-एल-1 ने कैद किया खूबसूरत नजारा, आप भी देखें..

Aditya-L1 Took Pictures of The Sun : आदित्य-एल1 अंतरिक्षयान के दो रिमोट सेंसिंग उपकरणों ने हाल ही में हुए सौर लपटों की तस्वीरें कैद कीं।

Aditya-L1 Took Pictures of The Sun : शानदार हैं सूरज की ये तस्वीरें, आदित्य-एल-1 ने कैद किया खूबसूरत नजारा, आप भी देखें..

Aditya-L1 Took Pictures of The Sun

Modified Date: June 10, 2024 / 05:53 pm IST
Published Date: June 10, 2024 5:53 pm IST

Aditya-L1 Took Pictures of The Sun : नई दिल्ली। इसरो के आदित्य-एल1 अंतरिक्षयान के दो रिमोट सेंसिंग उपकरणों ने हाल ही में हुए सौर लपटों की तस्वीरें कैद कीं। अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 इस साल छह जनवरी को लैग्रेंजियन बिंदु (एल1) पर पहुंचा। यह अभियान दो सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जिसके 127 दिन बाद उपकरणों ने ये तस्वीरें भेजी हैं।

read more : Sikkim CM: दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने प्रेम सिंह तमांग, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिलाई गोपनीयता शपथ 

एल1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित है और इसकी मदद से लगातार सूर्य की तस्वीरें ली जा रही हैं। इसरो ने एक बयान में बताया कि ‘सोलर अल्ट्रा वॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (एसयूआईटी) और ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) ने मई 2024 के दौरान सूर्य की गतिशील गतिविधियों की तस्वीरें लीं।

 

कोरोनल मास इजेक्शन’ (सीएमई) से जुड़े कई एक्स-क्लास और एम-क्लास फ्लेयर्स, जो महत्वपूर्ण भू-चुंबकीय तूफानों को जन्म देते हैं, रिकॉर्ड किए गए। सूर्य के सक्रिय क्षेत्र में आठ से 15 मई के सप्ताह के दौरान कई बार सौर लपटे उठीं। इसरो ने 17 मई को एसयूआईटी पेलोड द्वारा प्राप्त सूर्य की तस्वीरें जारी कीं और वीईएलसी द्वारा किए गए अवलोकनों का विवरण भी साझा किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years